Giridih News :डीएवी सीसीएल में मना दादा-दादी व नाना नानी दिवस
Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शनिवार को इइडीपी के बच्चों के लिए दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया. मौके पर कई बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी सम्मानित किये गये. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी के रूप में बुजुर्गों की अहमियत समझानी थी.
मुख्य अतिथि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम, जीएम गिरीश कुमार रार, विद्यालय प्राचार्य ओपी गोयल सहित कई बुजुर्गों ने किया. तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बाल वाटिका के बच्चों ने नृत्य, यूकेजी के बच्चों ने कविता एवं कक्षा द्वितीय के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का कार्य किया. दादा-दादी एवं नाना-नानी भावुक हो गये.
देश के भविष्य हैं बच्चें, इन्हें संवारने की है जरूरत : जीएम
मुख्य अतिथि गिरिडीह कोलियरी के जीएम सह एलएमसी अध्यक्ष गिरीश कुमार राठौर ने कहा कि जरूरत होने पर सीसीएल विद्यालय को हरसंभव मदद करने तो तत्पर है. उन्होंने छह कमरों का निर्माण जल्द कराने की बात कही. डीइओ वसीम अहमद ने कहा कि हर किसी के जीवन में यह पल नहीं आता है. दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के सच्चे और भावनात्मक दोस्त भी होते हैं.
परिवार के आधार होते हैं दादा-दादी : प्राचार्य
डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि दादा-दादी एवं नाना-नानी परिवार के आधार और विश्वास हैं. ये जहां भी रहते हैं स्नेह और प्यार बरसता है. उन्होंने कहा कि दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ बच्चे अपनी सारी बातों को रखते हैं. इनका मार्गदर्शन बच्चों को मिलते रहता है. आधुनिकता की दौड़ में यह खोता जा रहा है. इस भावना को खोने से बचाने और उसके महत्व को स्वीकार करना है.अभिभावकों ने कई कार्यक्रमों में लिया भाग
कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बनाने के लिए दादा-दादी और नाना-नानी के बीच म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता हुई. उम्दा प्रदर्शन करने वाले दादा-दादी और नाना-नानी सम्मानित किये गये. सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ प्रवीर हाजरा ने भी स्कूल के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की सराहना की. संचालन शिक्षिका जुली कुमारी और रूबी कुमारी तिवारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन इइडीपी के छात्र अभिक रवानी और छात्रा आराध्या ने शानदार तरीके से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
