Girirdih News : राज्य सरकार लापरवाह, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : अन्नपूर्णा देवी

Girirdih News : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, सरकार मौन है और खानापूर्ति कर छोड़ दे रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:25 PM

गिरिडीह, प्रश्नपत्र लीक मामले में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गिरिडीह में पत्रकारों से कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सिर्फ 10वीं ही नहीं, बल्कि इससे पहले प्रतियोगिता परीक्षा जेपीएससी एवं सीजीएल का पेपर भी लीक हुआ था. झारखंड में लगातार पेपर लीक का मामला हो रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि इससे जुड़े लोगों में सरकार का कोई भय नहीं है. कहा कि सरकार मौन है और खानापूर्ति कर छोड़ दे रही है.

निजी लोगों के हित में लगी है राज्य सरकार

माता-पिता अपने बच्चों को काफी मेहनत कर पढ़ाते हैं. इस तरह की घटना देश व राज्य के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने पेपर लीक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कहा कि यह राज्य सरकार की लापरवाही है. राज्य सरकार का ध्यान राज्यहित में नहीं, बल्कि अपने और निजी लोगों के हित में है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोई भी सरकार हो, उसका पहला दायित्व राज्य की जनता, देश व राज्य के भविष्य बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा पर ध्यान देना होता है. कहा कि राज्य सरकार इन सारी चीजों से अपना मुंह मोड़ चुकी है और इसका कोई ध्यान नहीं है.

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रश्नपत्र लीक होने पर जतायी चिंता

गिरिडीह, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को संघ भवन गिरिडीह में हुई. अध्यक्षता बासुकीनाथ राय ने की. राज्य उपाध्यक्ष सह प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है. यह समाज के लिए बड़ी दुखद स्थिति है. इसमें सिर्फ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न कर जो भी सम्मिलित पदाधिकारी हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. व्यवस्था में पूरा राज्य लगा रहता है. बावजूद इस तरह की गलती दुर्भाग्यपूर्ण है. यह राज्य सरकार की विफलता का प्रतीक है. संगठन मांग करता है कि राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करें और जितने भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध कानून सम्मत ठोस कार्रवाई करें. बैठक में गौरीशंकर सिंह, नितेश्वर सिन्हा, योगेश्वर महथा जयदेव राय, राम निरंजन कुमार, लालमोहन दास, राजकुमार मोदी, सत्येंद्र कुमार चौधरी, भैरव रविदास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है