GIRIDIH NEWS: अबुआ आवास के निर्माण में लायें तेजी : बीडीओ

GIRIDIH NEWS : बीडीओ ने मनरेगा, अबुआ आवास व पीएम आवास की अद्यतन स्थिति बारे में जानकारी ली.

By PRADEEP KUMAR | June 4, 2025 12:48 AM

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं समय पर कार्य पूर्ण कराने को लेकर नियमित पर्यवेक्षण पर जोर दिया. उन्होंने मनरेगा की योजनाओं में महिला मजदूरी की भागीदारी बढ़ाने, लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, पप्पू राय, बीपीआरओ संजय कुमार, सतीश चौधरी, संतोष कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, नकुल राम, राहुल गुप्ता, मो रिजवान, बलदेव दास, कार्तिक विश्वकर्मा, अशोक पंडित समेत कई कर्मी मौजूद थे.

GIRIDIH NEWS : बीडीओ ने मनरेगा, अबुआ आवास व पीएम आवास की अद्यतन स्थिति बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है