मंत्री ने जमुना मिस्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर गरीब असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. इसमें स्व. जमुना मिस्त्री के ज्येष्ठ पुत्र संदीप शर्मा एवं कनिष्ठ पुत्र मंजीत शर्मा के द्वारा गरीबों वजरूरतमंदों के बीच पांच सौ कंबलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्व. यमुना मिस्त्री एक सामाजिक व्यक्ति थे. उन्हीं की राह पर उनके पुत्र ऐसे कार्यक्रम कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं, जो काफी सराहनीय है इसी प्रकार आनेवाले समय में समाजसेवा का भाव हमेशा रखना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को अपने माता-पिता के प्रति श्रद्धाभाव रखने की जरूरत है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री के अलावा शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, मो. हसनैन अली, गोपाल शर्मा, राजेश प्रजापति, अशोक राम, राजेश कुमार वर्मा मृदुल, योगेश्वर, विनोद वर्मा, छोटेलाल यादव, चुनमुन राम, संदीप शर्मा, रविंद्र शर्मा, अमन यादव, रौनक, रोनित शर्मा, जितेंद्र चौधरी, सुभाष चौधरी, भुनेश्वर चौधरी, संजय चौधरी, पुनीत चौधरी, प्रदीप कुमार टिंकू, शशि पाठक, ढालो दास, विकास, शुक्लेश आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है