Giridih news: पचंबा के दुर्गोत्सव का 145 साल हुआ पूरा
Giridih news: 70 या 100 रु में होनेवाली पूजा का खर्च अब 15 लाख रु तक पहुंच गया है. इस बार पूजा का आयोजन पांचवें दिन से शुरू होगा. पहले दिन चावली देवी खेतान शिशु मंदिर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. अष्टमी पूजा पर प्रीतम डांस ग्रुप के बच्चों की प्रस्तुति होगी.
पचंबा का दुर्गोत्सव 145वें साल में प्रवेश कर गया है. परंपरा का निर्वाह करते हुए यहां इस बार भव्य आयोजन करने की तैयारी है. आयोजन की व्यवस्था के लिए 1955 में समिति गठित की गयी थी. समिति के गठन में स्व टिकैत सिद्धनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था. इसके प्रधान सचिव नागेश्वर प्रसाद सिन्हा बाद में सांसद भी हुए. आयोजन से जुड़े हुए थे. समय के साथ इस पूजा की भव्यता बढ़ी है.
पांचवें दिन से शुरू होगा आयोजन
70 या 100 रु में होनेवाली पूजा का खर्च अब 15 लाख रु तक पहुंच गया है. इस बार पूजा का आयोजन पांचवें दिन से शुरू होगा. पहले दिन चावली देवी खेतान शिशु मंदिर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. अष्टमी पूजा पर प्रीतम डांस ग्रुप के बच्चों की प्रस्तुति होगी. सप्तमी को भोला डांस ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अष्टमी को भोजपुरी गायिका निशा दुबे ग्रुप का जागरण होगा. नवमी को फिल्म अभिनेता आयरन बाबू, प्रीति तराना, सुभाष राय, प्रियंका चौहान समेत अन्य कलाकार भजन और झांकी प्रस्तुत करेंगे. मौके पर भंडारे के साथ विसर्जन किया जाएगा. आयोजन की तैयारियों में समिति के पदाधिकारी सक्रिय हैं. समिति के अध्यक्ष संजय कंधवे, सचिव दीपक साह, संयोजक मुकेश कुमार साहू, संरक्षक गोरी शंकर साहू और अरुण केसरी, अर्जुन गुप्ता, संयुक्त सचिव अमित नारायण, हरि मोहन, मीडिया प्रभारी गौतम सोनी और आयुष कांधवे समेत कई अन्य लोग कार्य में जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
