Giridih News: बैट से मारकर फोड़ा पति का सिर, गंभीर

Giridih News: निरंजन तुरी और उसकी पत्नी पिंकी देवी के बीच मायके जाने को लेकर कहासुनी हो रही थी. निरंजन ने पत्नी को मायके जाने से रोका, जिससे गुस्साई पिंकी देवी ने घर में रखा क्रिकेट बैट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया. इस हमले में निरंजन का सिर फट गया.

By PRADEEP KUMAR | July 9, 2025 11:41 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव में बुधवार को पति-पत्नी के बीच मामूली को लेकर मारपीट हो गयी. पत्नी ने अपने पति के सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर दिया. इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार निरंजन तुरी और उसकी पत्नी पिंकी देवी के बीच मायके जाने को लेकर कहासुनी हो रही थी. निरंजन ने पत्नी को मायके जाने से रोका, जिससे गुस्साई पिंकी देवी ने घर में रखा क्रिकेट बैट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया. इस हमले में निरंजन का सिर फट गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे पहले मुफस्सिल थाना पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना के बाद पिंकी घर से फरार हो गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपित महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है