Giridih News: जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक
Giridih News: डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की.
डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
