ट्रैक पर युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. शव पोल संख्या 306/आइएफ व 305/30 के बीच मिला. जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है. वह गुलाबी रंग का शर्ट और हरे रंग का बनियान पहने हुए है. आशंका जतायी जा रही है कि घटना गुरुवार रात घटी. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है