GIRIDIH NEWS : मजदूरों की शिकायत से कंपनी प्रबंधक को अवगत कराया गया
GIRIDIH NEWS:. इसमें मजदूरों की शिकायत से कंपनी प्रबंधक को अवगत कराया गया. वार्ता में कंपनी प्रबंधक ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा.
मजदूरों से मिली शिकायत के आलोक में मंगलवार को झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने डीबीएल कंपनी के प्रबंधक कृष्णा प्रसाद तिवारी से कुलगो स्थित कार्यालय में वार्ता की. इसमें मजदूरों की शिकायत से कंपनी प्रबंधक को अवगत कराया गया. वार्ता में कंपनी प्रबंधक ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही सभी मजदूरों को उचित सम्मान एवं उचित मजदूरी दी जायेगी. इस दौरान यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष भगतू रविदास, केंद्रीय महासचिव रविंद्र कुमार व गुलाम गौस, कोषाध्यक्ष नुनूचंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला महिला मोर्चा की सचिव सीमा देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष हेमा देवी, प्रखंड महासचिव समीना खातुन, अमृत रविदास, अजीत कुमार, जगती देवी, बबीता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
