Giridih news: बीडीओ ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण

Giridih news: बीडीओ ने पूजा कमेटी के सदस्य सहित स्थानीय मुखिया को कई दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधूडीह, सरोन, भाषपुर, देवपुर व अहिल्यापुर गांव में तीन पूजा पंडालों सहित लगभग 10 पूजा पंडालों का जायजा लिया.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:39 AM

प्रखंड अंतर्गत अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का बीडीओ निसात अंजुम ने निरीक्षण किया. बीडीओ ने पूजा कमेटी के सदस्य सहित स्थानीय मुखिया को कई दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधूडीह, सरोन, भाषपुर, देवपुर व अहिल्यापुर गांव में तीन पूजा पंडालों सहित लगभग 10 पूजा पंडालों का जायजा लिया.

व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

इस क्रम में उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही पूजा पंडाल तक पहुंचने वाले रास्ते में डस्ट आदि डालने की बात कही. पूजा पंडाल के आसपास खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलने का निर्देश बिजली विभाग को दिया. बीडीओ के साथ अभिषेक सिन्हा, अनिल कुमार सहित संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है