Giridih News: दुबई में फंसा बगोदर का मजदूर सरकार से लगा रहा है वतन वापसी की गुहार

Giridih News: मजदूर घाघरा निवासी गुरुचरण महतो है. उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. कहा कि पिछले तीन महीने से मजदूरी नहीं मिल रही है. खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गयी है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है.

By MAYANK TIWARI | July 24, 2025 2:50 AM

बगोदर के घाघरा गांव का एक मजदूर दुबई में फंसा हुआ है. मजदूर घाघरा निवासी गुरुचरण महतो है. उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. कहा कि पिछले तीन महीने से मजदूरी नहीं मिल रही है. खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गयी है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है. इससे मजदूर के परिजन भी काफी चिंतित हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बीते साल ही स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से दुबई गया था. बताया कि पहले सबकुछ ठीक था, लेकिन विगत तीन माह से कंपनी ने पेमेंट रोक दिया है. कंपनी से पेमेंट भुगतान की मांग करने पर कई तरह की धमकी मिल रही है. प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और झारखंड सरकार से अपील की है, कि उनकी सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस पहल की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है