Giridih News :चारपहिया वाहन व बाइक में टक्कर, महिला की मौत

Giridih News :गिरिडीह- टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार की शाम चारपहिया वाहन व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | July 31, 2025 11:41 PM

31.गिरिडीह128-.

गांडेय. गिरिडीह- टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार की शाम चारपहिया वाहन व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार दंपती जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव के रामचंद्र यादव व सबिया देवी बाइक धनबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान चारपहिया वाहन से टक्कर हो गयी. इलाज के क्रम में सबिया देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला के पति को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

टुंडी के पास पकड़ा गया वाहन

बाइक को ठोकर मार कर भाग रही कार संख्या जेएच 10 सीएस 2221 को टुंडी पुलिस ने टुंडी थाना के पास पकड़ लिया. चालक रांगाटांड़ धनबाद निवासी रवि भारती को हिरासत में ले लिया. उक्त गाड़ी धनबाद से किसी परिवार को लेकर गिरिडीह गया था. लौटने के क्रम में वाहन को ठोकर मार दिया, जिससे एक महिला की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है