Giridih News :पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव आज से
Giridih News :सम्मेद शिखर की पावन धरती इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सैलानियों के आवागमन से गुलजार है. मधुबन की विभिन्न धर्मशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
मधुबन स्थित अखिल भारतीय सराक जैन संगठन में पंचाह्निका महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोजन में झारखंड-बिहार में रहनेवाले सराक समाज के सभी सदस्य शामिल होंगे. पांच दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रमों को लेकर स्थलों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है, बल्कि आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए आवास की व्यवस्था भी की जा रही है. बताया जाता है कि आचार्य सुयश सुरीश्वर जी महाराज द्वारा स्थापित सराक भवन सराक समाज के उत्कर्ष के लिए कार्यरत है. समाज के विकास को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम चलाये गये हैं. 12 से 16 दिसंबर तक पंचाह्निका महोत्सव आयोजित होगा. यह कार्यक्रम भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
