Giridih News :डेकोरेटर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
Giridih News :भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भरकट्टा के तेलियाचट्टी के राहुल डेकोरेशन के गोदाम में बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
डेकोरेटर विजय साव कोडरमा जिले के चंदवारा के एक समारोह में खाना बनाने गये हुए हैं. घटना की खबर सुनकर विजय साव वहां से वापस घर लौटे. विजय साव के पुत्र मुस्कान ने बताया कि घर पर मां और बहन दो दिनों से अकेली थी. हम दो भाई और पिताजी काम करने के लिए घर से बाहर हैं. घर से 100 फीट की दूरी पर गोदाम है. आशंका जताया कि घटना शार्ट शर्किट से नहीं हुई है. बल्कि, किसी ने दुश्मनी से गोदाम आग लगा दी. डेकोरेशन में लगभग एक करोड़ रुपये की पूंजी लगी हुई थी. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी पिताजी के आने के बाद ही बता चलेगा
आग की लपट देख पहुंचे लोग
आग की लपट देख पूरे भरकट्टा बाजार के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़े. लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से गद्दावाली कुर्सी, कूलर बड़ा दो, लाइट बोर्ड, डीजे सेट, भारी मात्रा में गद्दा, सजावट के सामान, कपड़ा, तार, कुर्सी, प्लास्टिक का कारपेट समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने बताया कि विजय साव के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही आग को ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया गया. आग कैसे लगी है, इसकी जानकारी नहीं है. लगभग 15 लाख के नुकसान का अनुमान है. आवेदन मिलने के बाद ही जांच कर बताया जा सकता है कि आग कैसे लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
