पुलिस जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त के मामले में चालक पर प्राथमिकी दर्ज

मंगलवार की दोपहर आइआरबी जवान से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त के मामले में बगोदर थाना में सड़क दुर्घटना का केस किया गया है. आइआरबी के सिपाही राकेश रौशन के फर्द बयान पर चालक अभय सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 11:36 PM

बगोदर. मंगलवार की दोपहर आइआरबी जवान से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त के मामले में बगोदर थाना में सड़क दुर्घटना का केस किया गया है. आइआरबी के सिपाही राकेश रौशन के फर्द बयान पर चालक अभय सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम रहे कि गिरिडीह से आइआरबी के 40 पुलिस जवान से भरी शिखर जी ट्रेवल्स एसएसटी नामक बस चुनाव ड्यूटी के लिए गढ़वा जा रही थी. इसी दौरान बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल घाघरा कॉलेज के समीप बस चालक बस पर नियंत्रण खो दिया और बस असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी. इसी दौरान बस का टायर ब्लास्ट कर गया और बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे जीटी रोड सिक्स लेन में पलट गयी. दुर्घटना में आइआरबी का जवान लोहरदगा जिला के बरनाद कोचा थाना किस्को निवासी विकास भगत (34 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी थी. वहीं, अन्य 39 पुलिस जवान घायल हो गए थे. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं, मृतक पुलिस जवान विकास भगत को बगोदर में देर शाम पोस्टमार्टम कर गिरिडीह पुलिस लाइन भेज दिया गया.

पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि

गिरिडीह पुराना पुलिस लाइन बरवाडीह में मंगलवार की देर रात एसपी दीपक कुमार शर्मा और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत पुलिस जवानों की मौजूदगी में जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना बेहद दुखद है. घायल पुलिस जवानों की हालत खतरे से बाहर है. दोषी बस के चालक राहुल सिंह के विरुद्ध लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. बगोदर थाना में भी मृत जवान के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version