Giridih News :गिरिडीह-डुमरी रोड पर बने गोफ की हुई भराई

Giridih News :गिरिडीह-डुमरी रोड एनएच 114 ए के किनारे बने गोफ की भरायी बुधवार को गयी. सीसीएल ने इसके लिए डोजरिंग अभियान चलाया. गोफ भरकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गयी है.

By PRADEEP KUMAR | July 31, 2025 12:18 AM

गिरिडीह-डुमरी रोड एनएच 114 ए के किनारे बने गोफ की भरायी बुधवार को गयी. सीसीएल ने इसके लिए डोजरिंग अभियान चलाया. गोफ भरकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सड़क पर गोफ बनने की सूचना पर मंगलवार की रात डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार घटनास्थल पर पहुंचें और प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने सीसीएल व पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में कई निर्देश दिये. डोजरिंग कर बैरिकेडिंग का आदेश दिया गया. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो आदि मौजूद थे. इसके आलोक में बुधवार गोफ भरकर बैरिकेडिंग की गयी. गिरिडीह कोलियरी के जीएम व पीओ जीएस मीणा के निर्देश पर सुरक्षा के सभी उपाय किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है