Giridih News :जमीन विवाद में पिता-पुत्र में मारपीट, चार घायल
Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर पिता और पुत्र आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होते-होते मारपीट में बदल गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. इसमें से तीन लोगों का सिर फट गया है.
चंदौरी के भुवनेश्वर साव और उनके पुत्र सुनील साव व तोड़ी साव के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. तोड़ी साव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर का निर्माण करवा रहा था, लेकिन उनके पिता भुनेश्वर साव और चाचा भुनेश्वर साव के भाई और भतीजा बार-बार आकर काम बंद करवा दे रहे थे. उक्त जमीन का पैसा अपने पिता और चाचा को वह दे चुका है. कुछ बकाया है, जिसे मार्च तक भुगतान कर दिया जायेगा.
जमीन को लेकर हुई है पंचायत
उक्त जमीन को लेकर पंचायत भी हुई है, जिसके बाद बुधवार को उक्त जमीन पर वह, उसका भाई सुनील साव व दोनों की पत्नी घर का काम करवा रही थी. इसी दौरान उनके पिता और चाचा वहां आकर काम बंद करवाने लगे. इसको लेकर दोनों ओर से कहासुनी होने लगी. पिता, चाचा और चचेरे भाइयों ने उसे, उसकी पत्नी भारती देवी, सुनील साव व उसकी पत्नी नीलम देवी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें उसके अलावा सुनील व और नीलम गंभीर रूप से घायल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
