Giridih News :जमा नहीं किया जीएसटी व रॉयल्टी प्रतिवेदन, होगी कार्रवाई
Giridih News :मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में आपूर्ति की गयी सामग्री के एवज में संबंधित विभाग को जमा किये गये जीएसटी/ रॉयल्टी से संबंधित प्रतिवेदन जमा नहीं करनेवालों पर जल्द ही विभागीय गाज गिर सकती है.
इस आलोक में बीडीओ ने संबंधित सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को पत्र प्रेषित कर निर्धारित समय में जीएसटी/ रॉयल्टी संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश जारी किया है. बीडीओ ने राज्य कर संयुक्त आयुक्त गिरिडीह के पत्र के आलोक में कहा है कि मनरेगा योजनाओं में सामग्री आपूर्ति की गयी राशि के एवज में जमा किए गये जीएसटी/ रॉयल्टी से संबंधित प्रतिवेदन (वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक) विहित प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था, जो अभी तक अपर्याप्त है. बीडीओ ने सभी आपूर्तिकर्ता को अंतिम रूप से स्मारित करते हुए प्रतिवेदन मांगा है. कहा है कि तय समय पर प्रतिवेदन जमा नहीं करनेवालों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को निबंधन रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.
ब्लैक लिस्टेड आपूर्तिकर्ता के खाते में गयी राशि, परिजन के नाम भी बनवा लिया लाइसेंस
गांडेय में सामग्री के आपूर्ति कर्ताओं की रोज नयी कहानी सामने आती रहती हैं. पिछले वर्ष ब्लैक लिस्टेड एक आपूर्तिकर्ता के खाते में लाखों की राशि भेज दी गयी. इतना ही नहीं ब्लेक लिस्टेड आपूर्तिकर्ता ने परिजनों के नाम नया लाइसेंस लेकर लाखों की राशि अपने खाते में डलवा ली.
अधिकांश आपूर्तिकर्ता की नहीं है दुकान
वैसे तो गांडेय में एक दर्जन से अधिक आपूर्तिकर्ता हैं, लेकिन यहां गिनती भर की दुकानें हैं. वहीं, अन्य आपूर्तिकर्ता सिर्फ वाउचर बेचकर मालामाल हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि विभाग जांच नहीं करता है, लेकिन निरीक्षण की पूर्व से सूचना मिलने पर आपूर्तिकर्ता 10-20 बोरा सीमेंट और बोर्ड लगाकर कार्रवाई से बच जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
