Giridih News :एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, पीड़िता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी गांव की रेखा देवी, पति सुरेश गोस्वामी और कंचन देवी, पति धनेश्वर स्वर्णकार ने एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय की फरियाद की है.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 11:03 PM

कहा कि आरोपी केदार यादव, सरिता देवी, अंजलि कुमारी, गंगिया देवी, पूजा कुमारी, मुन्नी देवी, पवन यादव, दिलीप यादव, सोनू यादव, बहादुर यादव, कैलाश यादव, पिंटू यादव, अभिषेक यादव, व अन्य चार लोग एक साजिश के तहत विगत 28 नवंबर 2025 को मेरे घर पर आये. मेरी सास रामा देवी घर का दरवाजा लगाकर अंदर सो रही थीं. इन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुसकर तोड़-फोड़ की. उन्होंने मेरी सास के साथ बेरहमी से मारपीट की और छह भरी चांदी की सिकड़ी और सोने की कानबाली छीन ली.पीड़िता ने बताया कि जब मैं अपने खेत में धान की फसल काट रही थी, तो उपरोक्त लोग वहां भी पहुंच गये और मेरे साथ मारपीट की. उनलोगों ने मुझे और मेरे परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध हमने जमुआ थाना में कांड संख्या 312/25 के तहत मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद भी आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही मेरे खेत से कटा हुआ धान आरोपी घर नहीं लाने दे रहे हैं. इस कारण हम सभी परिवार के लोग इस कड़कड़ाती शीतलहर में घर से बाहर रहने को मजबूर हैं. कंचन देवी ने कहा है कि मेरे साथ उपरोक्त सभी आरोपियों ने मारपीट की व परिवार को घर से बाहर कर दिया. घर में भी तोड़फोड़ कर दी. एसपी से फरियाद की है कि उसे न्याय दिलायें. कहा कि आरोपी केदार यादव के पुत्र अनूप यादव की मौत 13 नवंबर को कोडरमा जिले के नवलशाही में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसके बाद हमलोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं.

मामले की जांच कर रहे हैं : थाना प्रभारी

जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि कांड का अनुसंधान कर रहे पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. धान के खेत से कटा हुआ धान आरोपी के द्वारा रोके जाने का बात जांच में नहीं पायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है