टाउन वन व टू फीडर में बिजली लोड बांटा गया

क्षमता से ज्यादा लोड रहने के कारण शहरी क्षेत्र में लोड शेडिंग के साथ-साथ ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:15 AM

गिरिडीह. क्षमता से ज्यादा लोड रहने के कारण शहरी क्षेत्र में लोड शेडिंग के साथ-साथ ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती थी. इस समस्या के समाधान के लिए जेएसवीएनएल ने एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया है. गिरिडीह बस स्टैंड पावर सब स्टेशन में कार्य का संचालन किये जाने के कारण बुधवार को लगभग छह घंटे का लोड शेडिंग रही. इसके अलावा ट्रिपिंग की भी समस्या बनी रही, जिससे लोग परेशान रहे. इसके कारण बक्शीडीह रोड, भंडारीडीह, मोहनपुर, ऑफिसर्स कॉलोनी आदि मुहल्लों में दिनभर बिजली का आना-जाना जारी रहा. जेएसवीएनएल के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि दस एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इसके बगल में डीप बोरिंग कर अर्थिंग से जोड़ने का कार्य चल रहा था. इसके कारण बुधवार को बिजली आपूर्ति में कठिनाई हुई है. लेकिन, अब ट्रांसफॉर्मर के स्थापित हो जाने से टाउन वन टाउन टू फीडर में बिजली का लोड बंट जायेगा. लोड के बंटने से ट्रिपिंग और लोड शेडिंग की समस्या से फीडरों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version