Giridih News :निरीक्षण में मवि बंदखारो में एमडीएम मिला बंद, बीडीओ ने किया शो-कॉज

Giridih News :सरिया के बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने अभिभावकों की शिकायत पर बुधवार को मध्य विद्यालय बंदखारो का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन बंद पाया. इसको लेकर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक, बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी तथा विद्यालय प्रबंध समिति को शो-कॉज किया है.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:21 PM

सरिया के बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने अभिभावकों की शिकायत पर बुधवार को मध्य विद्यालय बंदखारो का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन बंद पाया. इसको लेकर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक, बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी तथा विद्यालय प्रबंध समिति को शो-कॉज किया है. कहा है कि किस परिस्थिति में एमडीएम बंद है. कहा है कि बच्चों तथा शिक्षकों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि चार अगस्त को विद्यालय प्रबंध समिति के बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं हो रहा है. जबकि, मध्याह्न भोजन बच्चों के पोषण के लिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे किसी भी स्थिति में बंद नहीं किया जाना है. उक्त लोगों को 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया गया है, ताकि वरीय अधिकारी को सूचित कर दोषियों पर करवाई की जा सके. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक,बीएमए व सीआरपी का वेतन-मानदेय अगले आदेश तक रोक लगाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है