Giridih News : डुमरी: बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया
Giridih News : ट्रैक्टरों के मालिक व चालकों पर मामला दर्ज
Giridih News : डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा के नेतृत्व में डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. इस दौरान ट्रैक्टर के चालक फरार हो गये. इस मामले में सीओ के आवेदन पर ट्रैक्टरों के मालिक व चालकों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि एनजीटी की रोक के बावजूद बराकर नदी घाटों से ट्रैक्टरों में बालू लादकर प्रखंड व प्रखंड के बाहर ले जाया जा रहा है. सूचना पर सीओ के नेतृत्व में दोनों थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर डुमरी मोड़ पर दो एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा.
जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर पेड़ से टकराया हाइवा
जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर धनवार थाना क्षेत्र के चितरडीह के पास सोमवार देर शाम एक हाइवा बच्चे को बचाने के क्रम में पेड़ जा टकराया. चालक को मामूली चोटें आयी हैं, वहीं हाइवा का अगला हुस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही धनवार पुलिस मौके पर पहुंची ओर हाइवा को अपने अभिरक्षा में लेकर चालक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
