Giridih News :नये ड्राइविंग लाइसेंस कैंडिडेट को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Giridih News :गिरिडीह जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को नये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आये हुए कैंडिडेट को बरवाडीह ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिया गया और साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का अनुपालन के प्रति जागरूक किया.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:15 PM

गिरिडीह जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को नये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आये हुए कैंडिडेट को बरवाडीह ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिया गया और साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का अनुपालन के प्रति जागरूक किया. हिट एंड रन व गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सभी लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट की भी वितरण की गयी. कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार व सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाजिद हसन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है