Giridih News: पिछड़ों, शोषितों व वंचितों की आवाज थे दिशोम गुरु

Giridih News: चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में गुरुजी को दी गयी श्रद्धांजलि

By MANOJ KUMAR | August 6, 2025 12:33 AM

Giridih News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. मंगलवार को शहर के बरगंडा स्थित चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी. इसका आयोजन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, वस्त्र व्यवसायी संघ, माइका एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन व सीए एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. वक्ताओं ने झारखंड अलग राज्य के निर्माण में दिशोम गुरु के आंदोलन और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि दिशोम गुरु ने ना सिर्फ आदिवासियों, बल्कि पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के लिए कई अविस्मरणीय कार्य किये हैं. उन्होंने अपना सारा जीवन झारखंडियों के लिए न्योछावर कर दिया. मौके पर माइका एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के अशोक पांड्या, राजेंद्र बगेड़िया, संजय भूदोलिया, अरविंद राजगढ़िया, बिवेश जालान, लख्खी गोरीसरिया, राजेंद्र भारतीया, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, सीए विकास खेतान, सुनील मोदी, दिनेश खेतान, संजय जैन अंकित बगेडिया, श्रवण केडिया, विकास बगेड़िया, वस्त्र व्यवसायी संघ के राजेश सुराना, नीलकमल भारतीया, दीपक मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है