Giridih News :झारखंडधाम में ब्रह्म मुहूर्त में पहुंचे श्रद्धालु
Giridih News :सूबे के प्रमुख महादेव मंदिर झारखंडधाम में श्रावणी पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब उमड़ा. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिवजी के पवित्र शिवलिंग पर जलार्पण कर सुख ऐश्वर्य की कामना की. सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे भगवान आशुतोष के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया.
सूबे के प्रमुख महादेव मंदिर झारखंडधाम में श्रावणी पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब उमड़ा. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिवजी के पवित्र शिवलिंग पर जलार्पण कर सुख ऐश्वर्य की कामना की. सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे भगवान आशुतोष के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. आज की महिला तथा पुरुषों की भीड़ एक समान देखी गयी. यह सिलसिला दोपहर तक चला. इधर, भीड़ को देखते हुए हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा पुलिस बल के साथ सुबह ही मंदिर पहुंच गये और मेला को व्यवस्थित करने में लगे रहे. मंदिर प्रांगण के मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कमरे से निगरानी की जा रही थी, ताकि असामाजिक तत्वों से लोगों की सुरक्षा हो सके. मेला को सफल बनाने में बीडीओ अमल कुमार, धनवार के थानेदार सत्येंद्र पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, पुजारी नरेश पंडा, राहुल पंडा, अंबिका पंडा, मोती पंडा, पप्पू पंडा, अशोक पंडा, नंद किशोर पंडा, नकुल पंडा, विक्की पंडा, आदित पंडा, नुनू पंडा, रंजीत पंडा, प्रमोद पंडा सहित अन्य सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
