Giridih news: प्रशासन की सख्ती के बावजूद आंदोलनकारियों का जोश नहीं हुआ कम

Giridih news: पुलिस बल ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की और वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी. पारसनाथ स्टेशन पर लोगों के जुटने की आशंका से परिचालन को अबाधित रखने के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:45 AM

पारसनाथ स्टेशन पर ‘रेल टेका डहर छेका’ के आंदोलनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन शनिवार सुबह से ही सख्त व चुस्त दिखा. आंदोलनकारियों की भीड़ को स्टेशन तक पहुंचने से रोकने के लिए डुमरी, ईसरी बाजार, स्टेशन रोड, कलाली रोड सहित पारसनाथ की ओर जानेवाले प्रमुख रास्तों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था.

येन-केन प्रकारेण लोग पहुंचते रहे स्टेशन

पुलिस बल ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की और वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी. पारसनाथ स्टेशन पर लोगों के जुटने की आशंका से परिचालन को अबाधित रखने के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. रास्ते बंद करने और भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद आंदोलन में शामिल होने लोग पैदल, बाइक और वैकल्पिक रास्तों से स्टेशन तक पहुंचते रहे. बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा स्टेशन परिसर में जमा हुए और ट्रैक पर बैठ गये. पूरे आंदोलन के दौरान गिरिडीह डीसी और एसपी अनुमंडल कार्यालय में मौजूद रहे और लगातार सभी गतिविधियों पर उनकी नजर बनी रही. अधिकारियों ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों से समय-समय पर अपडेट लिया और स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के निर्देश दिये. प्रशासन की तमाम कोशिशों और सुरक्षा इंतजामों के बावजूद आंदोलनकारियों का जोश कम नहीं हुआ. कड़ी धूप में सभी आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगो के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है