Giridih News :भूदान में मिली जमीन पर पैक्स निर्माण पर रोक की मांग
Giridih News :बिरनी प्रखंड के माखमरगो पंचायत में सरकार की ओर से पैक्स गोदाम भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है. ठेकेदार की ओर से गोदाम निर्माण कार्य को माखमरगो पंचायत भवन के पास नहीं बनाकर मंझिलाडीह गांव में बुनियाद की खुदाई करा दी है.
पैक्स गोदाम भवन निर्माण की कार्य शुरू होते ही गांव के ही उपेंद्र पासवान ने सरकार से मिली भूदान बंदाेबस्त की जमीन पर पैक्स भवन बनाने पर रोक लगाने के लिए सीओ संदीप मधेसिया को आवेदन दिया है.आवेदन में कहा है कि जिस जमीन पर पैक्स गोदाम निर्माण के लिए ठेकेदार के द्वारा बुनियाद की खुदाई की गयी है, उक्त दो एकड़ जमीन मेरे पिता जागेश्वर राम को अंचल व भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय से वर्ष 1983-84 व 1985-86 में हरिजन बंदोबस्ती से प्राप्त हुई थी.
अंचल कार्यालय से निर्गत है रसीद
साथ ही अंचल कार्यालय से अब तक सरकारी रसीद निर्गत है, साथ ही जमीन भी उनके कब्जे में है. उसके बाद भी जबरन पैक्स गोदाम का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. कहा कि माखमरगो पंचायत भवन के समीप पर्याप्त मात्रा में सरकारी खास गैर मजरुआ जमीन होने के बाद भी वहां गोदाम नहीं बनाकर मंझिलाडीह में निर्माण करवाया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है. कहा है कि माखमरगो में सरकारी खास गैर मजरुआ जमीन को गांव के ही कुछ लोग निजी जमीन बताकर सीओ को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, जबकि उक्त जमीन पर पंचायत भवन व वर्षों पूर्व बड़ा तालाब भी बना हुआ है. ठेकेदार के मुंशी नौशाद ने बताया कि सीओ के द्वारा चेक स्लिप निर्गत होने के बाद बुनियाद की खुदाई की गयी है. सीओ ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच की जायेगी. ग्राम सभा में मंझिलाडीह में पैक्स गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
