Giridih News :मदरसा आलिम फाजिल डिग्री मान्यता बहाल करने की मांग

Giridih News : इस्लाह मुआशरा कमेटी ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से भेंटकर मांग पत्र सौंपा. इसमें राज्य में आलिम फाजिल की डिग्री पर जल्द फैसला लेने, आलिम फाजिल की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से कराने, उर्दू लिपि में परीक्षा लेने, उर्दू स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी अन्य पर्व की तरह करने की मांग की गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 6, 2025 11:02 PM

इस दौरान अन्य कई मसलों पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि आलिम फाजिल की डिग्री को लेकर जो मसले आ रहे हैं, वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के कारण है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर गंभीर हैं. सरकार विधि विशेषज्ञ व शिक्षाविद से राय ले रही है. हरसंभव प्रयास होगा कि इसका समाधान निकले. कहा कि अब से आलिम फाजिल की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से ली जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. कहा कि उर्दू से जुड़े मसले हल होंगे. उर्दू स्कूल में पूर्व में जिस तरह की छुट्टी होते रही है, उसे नये साल फिर से लागू किया जायेगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष इमरान आलम, उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी, नूर अहमद, सह सचिव चांद रशीद अंसारी, मो मुमताज आलम, निजाम अंसारी, अलकमा शिब्ली समेत अव्क मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है