Giridih News :रोड सेल में बेहतर कोयला देने की मांग तेज

Giridih News :झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद डंप यार्ड से ट्रकों में रोड सेल हेतु क्वालिटी का कोयला देने की मांग की है. झाकोमयू के अलावे असंगठित मजदूरों का कहना है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जायेगा.

By PRADEEP KUMAR | January 2, 2026 10:46 PM

झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने रोड सेल में क्वालिटी का कोयला नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कबरीबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी अंबा लाल पटेल उत्पादन कर रही है. कोयला कबरीबाद डंप यार्ड व सीपी साइडिंग में गिराया जाता है. मॉनीटरिंग सीसीएल अधिकारी करते हैं. श्री मंडल ने कहा कि कबरीबाद में आउटसोर्सिंग पैच के उद्घाटन के समय रोड सेल में उत्तम क्वालिटी का और उत्पादन का 30 प्रतिशत कोयला देने का आश्वासन मिला था. इसके विपरीत हाल के दिनों में उत्तम क्वालिटी का कोयला नहीं देने के कारण ट्रकों में नियमित रूप से लोडिंग करने में परेशानी होती है.

उठाव के लैप्स होने का अंदेशा

श्री मंडल ने बताया कि 15 जनवरी तक रोड सेल में 30 हजार टन कोयला का उठाव होना है. अभी तक 50 प्रतिशत कोयले का ही उठाव हुआ है. कहा कि अगर 15 जनवरी तक उक्त कोयले का रोड सेल में उठाव नहीं होता है, तो इसके लैप्स होने की आशंका बढ़ जायेगी. श्री मंडल ने बताया कि प्रबंधन का कहना है कि डंपयार्ड में 40 हजार टन कोयला का स्टॉक है, पर रोड सेल के लिए बेहतर क्वालिटी का कोयला नहीं रहने से परेशानी हो रही है. कहा कि रोड सेल से कोयला व्यावसासियों के अलावे ट्रक मालिकों, लोडिंग मजदूरों एवं स्थानीय लोगों की जीविका चलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है