Giridih News :बुढ़िया नदी पुल की मरम्मत में देरी से आवागमन बाधित

Giridih News :जमुआ-चित्तरडीह मुख्य सड़क पर श्यामसिंह नावाडीह स्थित बुढ़िया नदी के पास बने पुल की मरम्मत का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है. इस कारण ग्रामीणों सहित राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By PRADEEP KUMAR | December 3, 2025 10:43 PM

पुल का ऊपरी सतह काफी जर्जर हो जा चुका है. लगातार अखबारों में यह खबर छपते देख स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ब्रिज के उपरी सतह की मरम्मति कराने का निर्णय लिया. इसमें संवेदक द्वारा कार्य को आरंभ किया गया. किसी कारणवश पिछले एक सप्ताह से यह कार्य बंद है. पाराखारो गांव के बिनोद कुमार, सीताराम वर्मा, बंसीडीह के ठाकुर राय व राहुल सिंह ने बताया कि इस पुल से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज जानेवाले छात्र छात्रा, नौकरी करनेवाले लोग, व्यापारी एवं मरीज गुजरते हैं, जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वैकल्पिक मार्ग से जा रहे छोटे वाहन

दो पहिया और चारपहिया वाहनों को मजबूरन वैकल्पिक पुराने पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है. जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे रहने के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. जाम होने के बाद पुलिम प्रशासन के सहयोग से उसे हटाया जाता है.

क्या कहते हैं बीडीओ

जमुआ के बीडीओ अमल जी ने कहा कि चूंकि ब्रिज पर काम चल रहा है, इसलिए वाहनों के नीचे से आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. जल्द ही ब्रिज का कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है