झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, बिहार के पटना से आरोपी अरेस्ट

Death Threat: झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर गिरिडीह पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी युवक को छापेमारी कर बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया. वह झारखंड के गिरिडीह का रहनेवाला है.

By Guru Swarup Mishra | August 27, 2025 11:14 PM

Death Threat: गिरिडीह-झारखंड के दो मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर गिरिडीह पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी अंकित मिश्रा को बुधवार की शाम बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में युवक ने अपना नाम अंकित कुमार मिश्रा और पता-बाभन टोली, राजेंद्र नगर, जिला गिरिडीह बताया है. छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

वायरल वीडियो में क्या कह रहा है आरोपी?


वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा है कि उसका स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कुछ व्यक्तिगत विवाद है. वीडियो में वह स्वास्थ्य मंत्री और गिरिडीह विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को मारने की बात कह रहा है. इसमें वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खुद का भाईचारा होने की बात कह रहा है. वायरल वीडियो में वह कहता है कि घूमते-घूमते वह जमुई पहुंच गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. नगर थाना पुलिस को युवक के घर भेजा गया, पर वह घर में नहीं था. बाद में देर शाम उसे पटना से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में अचानक बने 20 फीट गहरे गोफ में समा गयी युवती, सूझबूझ से बाल-बाल बची

धमकी देने की वजह नहीं पता : सुदिव्य


मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्हें नहीं मालूम कि धमकी देने की क्या वजह है? युवक ने क्या कहा है? वीडियो जायज है, फेक है या एआइ से बनी है, उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. शुभचिंतकों ने सुबह-सुबह बताया. पुलिस अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Deoghar Murder: झारखंड के देवघर में दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस