Giridih News: गैस टैंकर की टक्कर में बाइक सवार की मौत

Giridih News: कोडरमा का रहने वाला था मृतक राहुल कुमार

By MANOJ KUMAR | August 5, 2025 11:38 PM

Giridih News: निमियाघाट थानांतर्गत प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर मंगलवार को बाइक और गैस टैंकर की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि कोडरमा के मरकच्चो स्थित योगीटांड़ निवासी संतोष मोदी का पुत्र राहुल कुमार (22) बाइक से धनबाद जा रहा था. इसी दौरान प्रतापपुर के समीप उसी दिशा में जा रही एक गैस टैंकर के पीछे बाइक जा टकरायी. हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. वहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन थाना पहुंच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है