Giridih News: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Giridih News: छह माह के अंदर मृतक के पुत्र, पुत्रवधू व पुत्री का हो चुका है निधन

By MANOJ KUMAR | April 29, 2025 11:31 PM

Giridih News: सरिया थाना के मुख्य दरवाजे के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की शिनाख्त बगोदर थाना क्षेत्र के करंबा गांव निवासी 57 वर्षीय बालेश्वर साव के रूप में हुई. घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे की है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरिया थाना के समीप ट्रक(जेएच 02 ए एल 6320) पहले से खड़ा था. जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक को स्टार्ट कर धीरे-धीरे आगे बढ़ाया, अचानक गाड़ी के पिछले चक्के की चपेट में पैदल जा रहे बालेश्वर साव आ गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते छह माह के अंतराल में मृतक के पुत्र, पुत्रवधू व पुत्री का देहांत अलग-अलग घटनाओं में हो चुका है. बुजुर्ग दंपति पर पुत्र के दो बच्चे के लालन-पालन का भार था. बालेश्वर साव की मौत के बाद अब इन दो बच्चों की जिम्मेदारी दादी के सिर पर आ गयी है. घटना के पश्चात सरिया पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बगोदर भेज दिया. जबकि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी तथा दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है