Giridih News :डीसी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को परिसदन में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.एसपी, एसी, एसडीओ ने भी दोनों महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी.

By PRADEEP KUMAR | October 3, 2025 11:56 PM

इस दौरान डीसी ने दोनों महान व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि एक ओर जहां गांधी जी के विचारों और संघर्ष ने भारत को आजाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने उनके विचारों को अपनाकर देश के निर्माण में बड़ी की भूमिका अदा की. अपने पूरे जीवन व्यवहार में महात्मा गांधी यदि सत्य-अहिंसा की प्रतिमूर्ति की तरह दुनिया के सामने आये, तो सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी लालबहादुर दृढ़ निश्चय से भरे कदम ने देश की सशक्त व आत्मनिर्भर छवि पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है