Giridih News :खोरीमहुआ में डांडिया,छात्राओं ने बांधा समा

Giridih News :गोरहंद पंचायत स्थित मरियम पब्लिक उच्च विद्यालय में सोमवार को दुर्गापूजा के अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के निजेशक सहदेव चंद्र यादव व प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने किया.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 11:29 PM

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा की स्तुति से की. इसके बाद डांडिया के गीतों पर छात्राओं ने समा बांध दिया. सविता एंड ग्रुप महिषासुर मर्दिनी का एकांकी प्रस्तुत कर लोगों को मन मोह लिया. वहीं, सोनम एंड ग्रुप ने माता आज तेरा जगराता है पर डांडिया प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. पूरे कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिला.

अभिभावकों ने की

सराहना

सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. विद्यालय प्रबंधन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा बच्चों को इसी तरह अपनी प्रतिभा निखारते रहने की प्रेरणा दी. मौके पर सुभाष पासवान, शैलेश ठाकुर, सुनील यादव, रंजीत सिन्हा, भूपदेव सिंह, चंपा यादव, प्रियंका, आशीष रजक, अर्जुन यादव, फरीद अंसारी, नवीन सिन्हा, निशांत सिंह, नरेश रजक सहित विद्यालय परिवार समेत बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है