Giridh News :जिले के पर्यटन स्थल पर उमड़ने लगी भीड़

Giridh News :नये साल के आगमन में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, लेकिन जिले में जश्न का माहौल अभी से ही देखने को मिल रहा है. खासकर पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. खंडोली में इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक सैलानियों का तांता लगा हुआ है.

By PRADEEP KUMAR | December 22, 2025 10:43 PM

डैम, पहाड़ और हरियाली से घिरे खंडोली में परिवार, युवा और मित्र समूह बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं, उसरी वाटर फॉल भी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. झरने के पास प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए लोग पहुंचने लगे हैं.

अन्य पिकनिक स्पॉट भी हुए गुलजार

जिले के बगोदर खेड़ो नदी व खंभरा इको पार्क, खोरीमहुआ का हदहदवा झरना, गोरहंद डैम, जमुआ का झारो नदी, गांडेय का टिकवादाह, जंतवा पहाड़ी, सरिया का प्रसिद्ध राजदाहधाम, विश्व प्रसिद्ध पारसनाथ पहाड़, बराकर नदी, तिसरी की कबूतरी पहाड़ी, बगोदर के खंभरा पार्क, प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी लोग पहुंचने लगे हैं.

दुकानदारों के चेहरे खिले

पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों के चेहरे भी खिले गये हैं. चाय, नाश्ता, फास्ट फूड, खिलौने और अन्य जरूरत की वस्तुओं की बिक्री में बढ़ी है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आमदनी का अवसर मिल रहा है.

स्वच्छता व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

पिकनिक स्पॉट पर भीड़ को देखते हुए स्वच्छता व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ कचरे की मात्रा भी बढ़ती है, इसे ध्यान में रख कर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह डस्टबिन लगाये गये हैं, ताकि सैलानी कचरा इधर-उधर न फेंकें. सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है. कई स्थानों पर सुबह और शाम विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. सुरक्षा के लिए भीड़ वाले पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की है. सुरक्षा गार्ड पर्यटकों की आवाजाही पर नजर रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हैं. संवेदनशील और जोखिम भरे इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि अनहोनी से बचा जा सके. आने वाले लोगों से स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है