Giridih News :खेतों में जल जमाव फसलें हो रहीं प्रभावित

Giridih News :बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण लोग घरों में ही रहे. पशु-पक्षियों पर भी इसका प्रभाव पड़ा. दैनिक मजदूरी करने वाले अधिक परेशान रहे. सबसे अधिक किसान परेशान हैं, क्योंकि धान का बिचड़ा सड़ रहा है.

By PRADEEP KUMAR | July 10, 2025 10:35 PM

बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण लोग घरों में ही रहे. पशु-पक्षियों पर भी इसका प्रभाव पड़ा. दैनिक मजदूरी करने वाले अधिक परेशान रहे. वाहनों के आवागमन पर भी असर पड़ा.गुरुवार दोपहर दो बजे बारिश थमी, तो लोग घरों से बाहर निकले. इसका प्रभाव व्यवसायियों पर भी पड़ा. पलोंजिया, जरीडीह, भरकट्टा, सरंडा, जुठहा आम मोड़ बाजार पर सन्नाटा पसरा रहा.

धान बिचड़ा बचाने के लिए किसान हो रहे है परेशान

लगातार बारिश के कारण धान का बिचड़ा सड़ गया. दूसरी बार हजारों रुपये खर्च कर धान बीज को बोया, लेकिन, मूसलाधार बारिश से खेत लबालब भर गया है. बीच पुनः सड़ न जाये, उसे बचाने को लेकर किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि मंड़ुवा, मकई, मूंग समेत अन्य बीज बारिश के कारण लगा नहीं पा रहे है. किसानों का कहना है कि अगर दो-चार दिन में खरीफ फसल की बुआई नहीं किया, तो नुकसान होगा.

क्या कहते हैं बीटीएम

बीटीएम गोबिंद महतो ने कहा कि बिरनी में लगभग 25 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. किसान ना तो खरीफ फसल लगा पा रहे हैं और ना ही धान का बिचड़ा को बचा पा रहा हैं. इससे किसानों को दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है