Giridih News: माले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी

Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ में भाकपा माले की बैठक हुई. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य पूरण महतो, नगर कमेटी सचिव राजेश सिन्हा व जिला कमेटी सदस्य कन्हाई पांडेय उपस्थित थे.

By MAYANK TIWARI | July 22, 2025 11:36 PM

सदर प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ में भाकपा माले की बैठक हुई. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य पूरण महतो, नगर कमेटी सचिव राजेश सिन्हा व जिला कमेटी सदस्य कन्हाई पांडेय उपस्थित थे. संचालन प्रखंड सचिव मसूदन कोल कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि 28 जुलाई तक जनता से जुड़कर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जा रहा है. 28 जुलाई को चारू मजूमदार के शहादत दिवस तक जनता के साथ बैठक कर जनसमस्याओं को उजागर किया जा रहा है. आने वाले दिनों में जनता के लिए सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि अफसरशाही और पूंजीवाद हावी है. कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में लाल झंडा घर घर में होगा. मौके पर दिलीप हांसदा, संजय टुडू, मनोज हांसदा, नौशाद आलम, पवन यादव, मजबूल मलिक, कौशल साव, वकील टुडू, राजेश टुडू, तबारक चुन्नू,नौशाद आलम, रेहान, गुफरान, राज कुमार राय, धनेश्वर कोल्ह, गुड़िया देवी, देवंती देवी, सुमा देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है