Giridih News :भाकपा माले ने मनायी बिनोद मिश्र की पुण्यतिथि
Giridih News : पार्टी के संस्थापक विनोद मिश्र की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाकपा माले की देवरी इकाई ने गुरुवार को देवरी प्रखंड के नायकडीह में जीबी की बैठक आयोजित की. इस दौरान केंद्रीय कमेटी के संकल्प के पाठ हुआ.
साथ ही 19 दिसंबर से 16 जनवरी तक पार्टी विशेष अभियान चलाकर प्रखंड अंतर्गत पार्टी के सभी ब्रांच में संकल्प पाठ को पढ़ने के साथ-साथ सदस्यता नवीनीकरण, सदस्यता भर्ती एवं पार्टी के नेता रहे बगोदर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी व कोष संग्रह करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि केंद्र की एनडीए सरकार मनरेगा को समाप्त करने की साजिश कर रही है.
मजदूरों के प्रति गंभीर नहीं है सरकार
बैठक के दौरान पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि सरकार मजदूरों के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि नाइजर में फंसे बगोदर के मजदूरों की अब तक घर वापसी नहीं हुई है. बैठक के बाद मनरेगा को खत्म करने की साजिश के आरोप में सिरनाटांड़ मोड़ के पास प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, सुनील दास, कैलाश पंडित, टेकनारायण हांसदा, कुलदीप राय, संजय सिंह, अजय चौधरी, मतियुस टुडू, ठाकुर साव, किशुन साव, विपिन प्रसाद, फुलवा देवी, सीता देवी, मीणा देवी, सद्दाम अंसारी, शाहिद अंसारी, अजय दास, सुजीत राम, संतोषी राम आदि मौजूद थे.
भाकपा माले की जीबी बैठक में दी गयी श्रद्धांजलि
पंचायत भवन गावां में भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता जीबी बैठक हुई. इसमें पार्ची के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता केशो प्रसाद यादव व संचालन सुरेश दास ने किया. मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में ब्रांच कमेटी गठन, 16 जनवरी शहादत दिवस की तैयारी और धान संग्रह अभियान चलाने पर चर्चा हुई. राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में लूट, दमन और भ्रष्टाचार की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन क्षेत्र के सांसद-विधायक को इससे कोई लेना देना नहीं है. क्षेत्र में लगातार हत्या हो रही है, लेकिन पुलिस उद्भेदन में विफल साबित हो रही है. केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर आने वाले समय इस योजना को बंद करना चाहती है. बुधवार की शाम धनवार के पूर्व प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल पर हमले की निंदा की गयी. अपराधियों द्वारा हमला किया गया. मौके पर प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, आरवाईए के जिला सचिव अशोक मिस्त्री, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, मुखिया कन्हाई राम, सिटन यादव, रंजीत राम, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, नारायण यादव, इंदो यादव, जितेंद्र रविदास, दिलीप यादव, मालती देवी, जासो देवी, सुमित कुमार आदि समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
