Giridih News :भाकपा माले की बैठक में मनरेगा में बदलाव का विरोध

Giridih News :भाकपा माले प्रखंड कमेटी की जीबी बैठक बुधवार को जमुआ के डाकबंगला में हुई. इसमें मनरेगा में बदलाव का विरोध किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 10:18 PM

अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनौव्वर हसन बंटी ने की. मुख्य अतिथि जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि पूरे देश में संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने की साजिश की जा रही है. मनरेगा को समाप्त कर जी राम जी योजना लायी गयी है. इसके तहत झारखंड जैसे पिछड़े राज्य पर आर्थिक बोझ डालकर मजदूरों के काम मांगने का अधिकार खत्म किया जा रहा है.

जिले में सक्रिय हैं भू माफिया

पूरे जिले भू माफिया सक्रिय हैं. दिनदहाड़े हथियार के बल पर ग्रामीणों की जमीन लूटने लोग पहुंच जा रहे हैं और प्रशासन चुप है. जिला प्रशासन ऐसे तत्वों पर लगाम लगाये, नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी. बैठक में आगामी 16 जनवरी को शहीद महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर जमुआ से हजारों लोगों से बगोदर पहुंचने की अपील की गयी. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य मीना दास, जिप सदस्य विजय पांडेय, रंजीत यादव, भागीरथ पंडित, रामेश्वर ठाकुर, असगर अली, मो. राजा, भोला पासवान, बासुदेव ठाकुर, रिझो महतो, अरशद आलम, एनुल अंसारी, गफूर अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है