Giridih News :घरेलू विवाद में दंपती के साथ मारपीट

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित भंडारीडीह में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराय गया.

By PRADEEP KUMAR | June 1, 2025 12:03 AM

नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित भंडारीडीह में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.मो मुकीद अंसारी और उसकी पत्नी तमन्ना परवीन के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दंपती का इलाज शनिवार शाम से सदर अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के अनुसार मुकीद अंसारी और उनके भाइयों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के चलते मुकीद अंसारी के ही परिजनों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में तमन्ना परवीन को गंभीर अंदरूनी चोट आयी है. वहीं मुकीद भी गंभीर है. मारपीट की इस घटना में दंपती के बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनों ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है