अनियमित विद्युतापूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष

उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति कटौती को लेकर देवरी प्रखंड के उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं कहना है कि पारा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेब का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी होने के बाद से विद्युत विभाग ने आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी गयी.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:14 AM

देवरी. उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति कटौती को लेकर देवरी प्रखंड के उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं कहना है कि पारा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेब का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी होने के बाद से विद्युत विभाग ने आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी गयी. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या है. पूर्व में तेज हवा चलने की बात कहकर दोपहर में विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही थी. वर्तमान समय में दोपहर के साथ रात व सुबह के समय में भी बिजली में कटौती हो रही है. उपभोक्ता पंकज सिंह, अजय यादव, अरविंद कुमार, सुनील कुमार राणा, रविशंकर वर्मा, गणेश साव, मोहन यादव आदि ने नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग विभाग से की है. इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या है. सभी त्रुटियों को दूर कर प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति का प्रयास चल रहा है.

अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं बगोदरवासी

बगोदर.

बगोदर प्रखंड समेत आसपास के इलाके में बिजली की समस्या गंभीर होते जा रही है. शहरी दर पर बिजली बिल की वसूली विभाग तो कहता है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रही है. नियमित बिजली नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक बिजली गायब रही. उपभोक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि लगातार तापमान बढ़ रहा है. बिजली नियमित रूप से नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और घरेलू महिलाओं को हो रही है. दोपहर में तीन-चार घंटे काट दी जाती है. वहीं, रात भर आना जाना लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version