Giridih News :कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू

Giridih News : जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश सह प्रभारी वेला प्रसाद व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर की उपस्थिति में की.

By PRADEEP KUMAR | October 6, 2025 11:00 PM

इससे पहले परिसदन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, प्रखंड व मंडल अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष और सह प्रभारी ने संगठन सृजन की अद्यतन जानकारी ली. इसमें अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की गयी. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य सभी पंचायत व प्रखंड अध्यक्ष को दिया गया. इसके साथ-साथ सभी मोर्चा संगठन को भी हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही गयी.

लोकतंत्र की रक्षा जरूरी

सह प्रभारी वेला प्रसाद ने कहा कि जिस तरह हमारे नेता राहुल गांधी ने तमाम तथ्यों और सबूत के साथ वोट चोरी उजागर किया है, अब जरूरत है कि इन तथ्यों को हम जन-जन तक पहुंचायें, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या का प्रयास विभिन्न माध्यमों से कर रही है. चुनाव आयोग भी सरकार की कठपुतली बन गया है. कहा कि लगातार अनैतिक तरीकों से वोट चोरी की जा रही है. इसे रोकना देश बचाना जितना ही जरूरी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम वोट चोरी को रोक इस देश की जनता को जागरूक करें. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि आज जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाया जा रहा है और संस्थाओं को अपनी उंगली पर नचाने का काम भाजपा सरकार कर रही है, यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत ही खतरनाक है. आज हमारे नेता सवाल चुनाव आयोग से करते हैं और जवाब भाजपा के लोग देने लगते हैं. इससे साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला है.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

बैठक के बाद बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष और सह प्रभारी की उपस्थिति में जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, यश सिन्हा, नदीम अख्तर, निजाम अंसारी, मनोज राय, बिमल सिंह, गौतम सिंह, मो निजाम, अहमद राजा नूरी, जुनेद आलम, मो सद्दाम, निरंजन तिवारी, धनंजय गोस्वामी, नागेश्वर मंडल, अशोक निराला, अभिनंदन सिंह, बिलाल अहमद हुसैनी, सुजीत मंडल, विनीत भास्कर, इम्तियाज अंसारी, रणधीर चौधरी, साबिर खान, लड्डू खान, समीर राज चौधरी सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है