Giridih News :दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महापर्व का समापन

Giridih News :गिरिडीह स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सहित पूरे जिले में दो दिनों से चल रहे गुरु पूर्णिमा महापर्व का समापन गुरुवार को हुआ. पहले दिन मनुष्य मात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए गायत्री महामंत्र का अखंड जाप व शाम में दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | July 10, 2025 10:17 PM

गिरिडीह स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सहित पूरे जिले में दो दिनों से चल रहे गुरु पूर्णिमा महापर्व का समापन गुरुवार को हुआ. पहले दिन मनुष्य मात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए गायत्री महामंत्र का अखंड जाप व शाम में दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. वहीं, गुरुवार गायत्री महामंत्र का जाप किया गया. इसके बाद नौ कुंडीय यज्ञशाला में काफी संख्या में लोगों ने आहुतियां दीं. गायत्री परिवार गिरिडीह के प्रमुख कामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पूरे जिले में लगभग पांच सौ लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ली और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बताये हुए मार्ग पर चलने, एक-एक बुराई को छोड़ने एवं एक-एक सत्कार्य करने तथा सावन में पर्यावरण की रक्षा को लेकर पूरे जिले में 1008 पौधरोपण का संकल्प लिया. सफल बनाने में जयप्रकाश राम, बासुकीनाथ राय, भागीरथ सिंह, उमाचरण दास, तुलसी पंडित, दर्शन पंडित, सहदेव कुशवाहा, संदीप कुमार, महेश गुप्ता, अनिरुद्ध राम, प्रकाश गुप्ता, उर्मिला बरनवाल, पार्वती बरनवाल, वीणा गुप्ता, मधु चौरसिया, सुमन गुप्ता, पूनम गुप्ता, आशा बरनवाल, सृष्टि कुमारी समेत अन्य ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है