Giridih News :निर्धारित समय में पूरी करें योजनाएं : डीडीसी
Giridih News :डीडीसी स्मृता कुमारी ने विशेष केंद्रीय सहायता, डीएमएफटी व अनटाइड फंड से संबंधित बैठक की. इस दौरान डीएमएफटी से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये. कहा कि सभी काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें.
डीडीसी ने गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर दिया. विकास कार्यों में तेजी लाने व लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने की बात कही, ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो सके. इसके बाद डीडीसी ने अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ करें. इसके अलावा उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामणी कार्य विभाग, योजना विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
