Giridih News: अवैध रूप से राशि वसूली की शिकायत, सीओ ने की जांच

Giridih News: देवरी प्रखंड के चतरो साप्ताहिक हाट का मामला

By MANOJ KUMAR | April 9, 2025 12:08 AM

Giridih News: देवरी प्रखंड के चतरो साप्ताहिक हाट में दुकान लगानेवाले फुटकर दुकानदारों से अवैध रुप से राशि वसूली किये जाने की शिकायत पर देवरी के अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को चतरो सप्ताहिक हाट पहुंचकर जांच की. इस क्रम में सीओ ने हटिया में फल, सब्जी, मीट व परचून के दुकानदारों से पूछताछ कर वसूली के संबंध में जानकारी ली. पूछताछ में हटिया के दुकानदारों ने बताया गया कि दस से बीस रुपये की राशि उनसे मांगी जाती है. हालांकि दुकानदारों ने राशि वसूली करनेवालों का नाम बताने से इनकार कर दिया. इस क्रम में सीओ ने हाट के दुकानदारों को किसी प्रकार की राशि नहीं देने को कहा. कहा कि अवैध रूप से राशि मांगने पर अंचल कार्यालय में शिकायत करें. जांच में अंचल निरीक्षक राजेश बास्के, सहायक पंकज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार शामिल थे. अंचलाधिकारी ने बताया कि हटिया में फुटकर दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की जांच की गयी. इसमें दस से बीस रुपये की राशि वसूली के रूप में मांगे जाने की शिकायत मिली है. दुकानदारों द्वारा राशि की वसूली करनेवाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है. कहा कि अगले सप्ताह पुनः जांच की जाएगी. राशि वसूली करनेवाले को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है