Giridih News :एसएसवीएम में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता

Giridih News :बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को संकुलस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता शनिवार को हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र जेपीएससी में 60वां स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल व अजीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रिंस सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई करने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है.

By PRADEEP KUMAR | August 2, 2025 10:51 PM

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को संकुलस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता शनिवार को हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र जेपीएससी में 60वां स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल व अजीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रिंस सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई करने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. हमें सदैव अध्ययनशील रहना चाहिये. बाल्यकाल में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वंदना सभा व शिक्षकों का मार्गदर्शन मेरे जीवन को काफी प्रभावित किया है. विद्यालय से सम्मान प्राप्त कर अपने को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने प्रिंस सिन्हा को अंगवस्त्र और गीता भेंटकर सम्मानित किया. कहा कि विद्या भारती की योजनानुसार संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर व तरुण चार वर्गों में संपन्न हुई. संस्कृति बोध, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, संगणक और वैदिक गणित में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हजारीबाग में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शामिल होंगे. विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसमें भलपहरी शिशु मंदिर के बच्चे भी शामिल हुए. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है