Giridih News :सेंट्रल जीएसटी टीम का लंगटा बाबा प्राइवेट लिमिटेड में सर्वे

Giridih News :सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सोमवार को लंगटा बाबा प्राइवेट लिमिटेड के दो स्थानों पर सर्वे शुरू किया. इस दौरान टीम ने कंपनी के डायरेक्टरों से लंबी पूछताछ की. टीम कागजातों को भी खंगाल रही है.

By PRADEEP KUMAR | December 8, 2025 10:25 PM

मिली जानकारी के अनुसार डीजीजीआई की पटना की टीम के लगभग एक दर्जन अधिकारी छह अलग-अलग वाहनों में गिरिडीह पहुंचे. लगभग एक बजे दुखिया महादेव के पास स्थित लंगटा बाबा के फैक्ट्री व ऑफिस के साथ-साथ मंगलम मॉल स्थित निदेशकों के आवास में टीम पहुंची और सर्वे का काम शुरू कर दिया.

जानकारी देने से कतराते रहे अधिकारी

बता दें कि लंगटा बाबा प्राइवेट लिमिटेड टफकॉन नामक छड़ (सरिया) बनाती है. देर रात तक सर्वे जारी रहा. अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे. अभी तक कंपनी के निदेशक मोहन साव, अभिषेक गुप्ता और सूरज गुप्ता से अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में पूछताछ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है