Giridih News: हत्या के आरोप में पांच आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Giridih News: हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

By PRADEEP KUMAR | July 9, 2025 11:30 PM

हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया के टोला गादी में 28 वर्षीय महिला शहनाज खातून का शव कुआं में मिलने के मामले में मृतका के पिता अकबर अंसारी की शिकायत पर पांच आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में चकाई प्रखंड के गगनपुर गांव निवासी मृतका के पति मंजूर अंसारी, सास साबुना खातून, ससुर उल्फत अंसारी, देवर गुलाम अंसारी व तिसरी थाना क्षेत्र के मनोज राय को आरोपित किया है. अकबर ने इन पर बेटी की हत्या कर शव को कुएं में डाल देने का आरोप लगाया है. अकबर ने बताया कि उसने पुत्री शहनाज का निकाह वर्ष 2020 में मंजूर के साथ किया था. निकाह के चार माह बाद आरोपी अपाची बाइक, सोने की चेन व एक लाख रुपये की मांग कर शहनाज के साथ मारपीट करने लगे. बीते दो वर्ष से मंजूर किसी महिला से फोन पर बातचीत करता था, जिसका विरोध शहनाज करती थी. विरोध करने पर मंजूर उसे जान से मार देने की धमकी देता था. इसे लेकर कई बार समझौता हुआ था. बताया कि सोमवार सात जुलाई की शाम में उसका दामाद घर आया था. खाना खाने के बाद दामाद, नाती व बेटी घर की छत के कमरे में सोने चले गये थे. देर रात में नाती मुजाबिर की रोने की आवाज सुनकर छत के कमरे में गए तो देखा कि बेटी शहनाज व दामाद मंजूर कमरे में नहीं मिले. रात में खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर हीरोडीह पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. आठ जुलाई की सुबह उसका शव कुएं में मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है