Giridih News :श्री गोपाल गोशाला की जमीन हड़पने के प्रयास मामले में केस
Giridih News :श्री गोपाल गौशाला के प्रबंधन द्वारा जमीन हड़पने की कोशिश की शिकायत के बाद पचंबा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
गोशाला के सचिव प्रवीण कुमार बगेड़िया ने आवेदन में कहा है कि गोशाला की 6.49 एकड़ भूमि पर शंकर गोप व बाल गोविंद साहू समेत कुछ अन्य लोगों ने जालसाजी करके निबंधन कार्यालय में बिक्री विलेख दर्ज कराया और जमीन हड़पने का प्रयास किया. उक्त जमीन गोशाला की अपनी संपत्ति है और 127 वर्षीय इस अर्द्ध सरकारी संस्था का उद्देश्य बूढ़ी और बीमार गायों की सेवा तथा जिला प्रशासन द्वारा तस्करी में पकड़े गए गौ वंशों का पालन-पोषण करना है. जमीन पर गोशाला का अधिकार अंचल कार्यालय के रिकॉर्ड में कायम है और जमाबंदी भी है.
दस्तावेज में जालसाजी कर कब्जा का प्रयास
गोशाला प्रबंधन का आरोप है कि शंकर गोप एवं उसके साथियों ने अंचल कार्यालय के दस्तावेजों में जालसाजी कर जमीन का कब्जा लेने का प्रयास किया. गोशाला प्रबंधन की आपत्ति पर अंचल कार्यालय ने जमाबंदी रद्द कर दी और मामला अपर समाहर्ता के न्यायालय में भेजा गया. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
